मुंबई लीग में कर सकती है वापसी : वानखेड़े में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने मिली 20 रन के हार से मुंबई इंडियन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या मैच के बाद निराश और हताश दिख रहे थे। निराश होना स्वाभाविक भी है क्युकी मुंबई की इस सीजन में ये चौथी हार है वो भी केवल शुरू के 6 मैचों में। हालांकि ये टूर्नामेंट बड़ा है और वापसी करने का मुंबई के पास अभी भी मौका है।
चेन्नई की मज़बूत बल्लेबाज़ी ने मुंबई के सामने 207 रन का टारगेट रख दिया। मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या को ये पता था की टारगेट आसान तो बिलकुल भी नहीं होगा लेकिन चेस करने की उम्मीद भी बनी हुई थी।
MI की दमदार शुरुवात : टारगेट का पीछा करने उतरे मुंबई के ओपनिंग बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और ईशान किशन को चेन्नई के किसी भी गेंदबाज़ से कोई परेशानी नहीं हो रही थी। दोनों ही बल्लेबाज़ बड़ी आसानी से अपने शॉर्ट्स खेल रहे थे और मुंबई को जीत के लिए जिस रन रेट की आवश्यकता थी इसी के मुताबिक बल्लेबाज़ी हो रही थी, जो की 10 रन प्रति ओवर थी। शुरू के 6 ओवर में यानी की पॉवरप्ले में मुंबई 60 रन बिना कोई विकेट खोये बना चुकी थी। मुंबई के अगले आनेवाले बल्लेबाज़ों को देखकर ये लक्ष्य बिलकुल से आसान लग रहा था, क्युकी सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, टीम डेविड, रोमारिओं शेफर्ड और मुहम्मद नबी जैसे बल्लेबाज़ अभी बल्लेबाज़ी के लिए आने बाकी थे।
मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट : टारगेट हासिल करने के लिए मुंबई को जिस शुरुवात की ज़रूरत थी वो उनके ओपनिंग बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और ईशान किशन ने दे दी थी। जब मुंबई के लिए सब सही चल रहा था, तब आया मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट। इम्पैक्ट खिलाडी की भूमिका निभाते हुए चेन्नई के मथीशा पथिराना ने अपने पहले ही दो गेंदों पे मुंबई के दो स्टार बल्लेबाज़ को आउट कर पूरी मुंबई की टीम को बैकफुट पर डाल दिया। वो कहते है ना, क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है, कभी भी कुछ भी हो सकता है। ऐसा ही कुछ हुआ मुंबई के पारी में भी।
पथिराना के पहले ओवर का रोमांच : 8 वे ओवर की पहली गेंद, का सामना कर रहे ईशान किशन को पथिराना ने लेग स्टंप पे एक फूल लेंथ गेंद फेकि, जिसे देख ईशान किशन बड़े शार्ट लगाने के प्रयास में मिड विकेट पे कैच आउट हो गए। मुंबई इंडियन्स को इस विकेट के साथ 70 रन पे पहला झटका लगा। ईशान किशन 15 गेंदों में 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
8 वे ओवर की दूसरी गेंद, का सामना मुंबई के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव कर रहे थे। पथिराना ने ऑफ स्टंप के बहार फुल लेंथ की गेंद फेंक कर सूर्यकुमार को ललचाया और कवर ड्राइव लगाने की कोशिश में वो गेंद मिस कर बैठे।
8 वे ओवर की तीसरी गेंद पर, जो की ऑफ स्टंप के बाहर की शार्ट लेंथ गेंद थी। सूर्यकुमार ने अपर ग्लाइड खेलते हुए छक्का लगाने का प्रयास किया लेकिन मुस्ताफ़िज़ुर रेहमान ने बाउंड्री लाइन पर बहुत ही खूबसूरत कैच पकड़ लिया। और यहाँ से शुरू हुई मुंबई के संघर्ष की कहानी। जो मैच मुंबई की कन्ट्रोल में लग रहा था देखते ही देखते मैच पूरी तरीके से पलट गया था।
मुंबई की उम्मीद रोहित : रोहित शर्मा एक छोर पर जमे हुए थे लेकिन दूसरे छोर से गिरते हुए विकेट्स रन स्कोर करने की गति भी धीमी कर रही थी। इसी बीच उन्होंने अपनी सेंचुरी भी पूरी कर ली।
पथिराना बिजली बनकर गरजे मुंबई के बल्लेबाज़ों पर : पथिराना ने तिलक वर्मा और रोमरिओ शेफर्ड का भी विकेट ले लिया और अपने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेटस लिए और चेन्नई को सीजन की चौथी जीत दिला दी।
प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे पथिराना : अपनी शानदार गेंदबाज़ी के चलते पथिराना प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुने गए। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में हार्दिक पंड्या ने पथिराना की तारीफ़ करते हुए कहा की टारगेट तो हासिल करने लायक था, लेकिन पथिराना की गेंदबाज़ी के चलते मैच में फरक पड़ा और हम हार गए। पंड्या ने धोनी के गेम प्लान की भी तारीफ़ की जो हमेशा अपनी टीम को गाइड करते रहते है अपने अनुभव से। मुंबई के लिए सब सही चल रहा था और फिर पथिराना ने खेल पलट दिया।