आईपीएल में 2 दिन में बन गए 2 रिकार्ड्स।
KKR VS RR
सुनील नारींन की आक्रामक पारी : 16 तारीख को ईडन गार्डन्स में खेले गए कोलकाता नाईट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच रोमांच से भरा हुआ था। कभी मैच में राजस्थान आगे निकलती हुई दिखती तो कभी कोलकाता की टीम भारी पड़ जाती। टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स ने जब फील्डिंग करना पसंद किया तो कोलकाता के ओपनर ख़ास कर सुनील नारींन ने अपना आक्रामक शैली के बल्लेबाज़ी से राजस्थान को शुरू में ही बैकफुट पर धकेल दिया, वो एक छोर से तेज़ गति से रन बटोरते रहे लेकिन दूसरी छोर पे विकेट्स भी गिरते रहे, जिसके चलते राजस्थान हमेशा मैच में बनी रही।
सुनील नारींन ने सेंचुरी लगाकर कोलकाता के टीम को 223 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया। कोलकाता की पारी के लगभग 49 % रन उन्ही के बल्ले से आये। 224 का लक्ष्य चेस करना मतलब राजस्थान को एक नए इतिहास बनाना था, क्युकी इससे पहले इतना बड़ा लक्ष्य आईपीएल के इतिहास में कभी हासिल नहीं किया सका था। लेकिन आज इतिहास बदलने के लिए राजस्थान की टीम पूरी तरीके से तैयार थी।
लक्ष्य का पीछा : राजस्थान रॉयल्स को ज़रूरत थी तो एक ऐसे पारी की जो मैच में अंत तक बना रहे और ऐसी पारी आयी उनके सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ जोस बटलर द्वारा। उन्होंने अपनी टीम की ज़रूरत को बखूबी समझा और पारी को संभालते रहे। राजस्थान की भी हालत कोलकाता जैसे ही थी क्युकी उनकी भी एक छोर से विकेट्स गिरते जा रहे थे। मैच के एकदम आखरी ओवर में जब 9 रन की ज़रूरत थी तब पहले गेंद पर छक्का लगाकर बटलर ने काम बिलकुल आसान कर दिया और आखरी गेंद पर सिंगल लेकर मैच राजस्थान को जीता दिया। ये आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा रन चेस साबित हुआ। 60 गेंदों में 107 रन बनाकर जोस बटलर प्लेयर ऑफ़ द मैच भी रहे।
इस सीजन ये राजस्थान की छटवीं जीत थी और इसी के साथ वो प्लेओफ्फ्स में क्वालीफाई करने से एक कदम और करीब आ गए। राजस्थान पॉइंट्स टेबल के सबसे ऊपर का स्थान पकड़ी हुई है।
GT VS DC
गुजरात की लड़खड़ाती पारी : अगले ही दिन गुजरात और दिल्ली के बीच खेले गए मैच में एकदम से विपरीत हाल हुआ। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गुजरात को बल्लेबाज़ी करने का मौका दिया और गुजरात शुरू से ही लड़खड़ाती नज़र आयी। शुर के 4 ओवर में ही 3 विकेट्स खो देने के बाद कोई भी बल्लेबाज़ गुजरात की मैच में वापसी नहीं करा सका और लगातार विकेट्स गिरते गए इसका नतीजा ये हुआ की 89 के स्कोर पे ऑल आउट हो गयी वो भी सिर्फ 18 वे ओवर के तीसरे गेंद पर।
दिल्ली की जीत : दिल्ली की टीम को इस आईपीएल सीजन का सबसे कम टोटल चेस करना था। लेकिन महज़ 90 रन के टारगेट को चेस करते हुए दिल्ली ने भी अपने 4 विकेट खो दिए। 9 वे ओवर की 5 वि गेंद पर चौका लगाकर सुमित कुमार ने मैच दिल्ली को जीता दिया। इस सीजन ये दिल्ली की तीसरी जीत साबित हुई। रिषभ पंत जो की फील्डिंग में अपने विकेट किपकिंग के योगदान के चलते और 16 रन स्कोर करते हुए प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुने गए।