RCB VS KKR at Chinnaswamy : चिन्नस्वामी के मैदान में कोलकाता नाईट राइडर्स ने मारी बाज़ी

RCB VS KKR at Chinnaswamy : चिन्नस्वामी के मैदान में कोलकाता नाईट राइडर्स ने मारी बाज़ी

गंभीर और कोहली आमने सामने : चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेले गए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच मैच में गौतम गंभीर और विराट कोहली आमने सामने थे। फैन्स को इस मुक़ाबले का इंतज़ार था। कोलकाता ने बड़ी आसानी से मैच में जीत हासिल कर ली। 


RCB VS KKR मैच पॉइंट्स : टॉस जीतकर कोलकाता ने पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। ओपनिंग करने आये विराट कोहली अंत तक नाबाद रहे, उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के और 4 चौको की मदद से 59 गेंदों में 83 रन बनाये। इसमें उनका साथ दिया कमरों ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल ने, ग्रीन ने 33 रन बनाये और मैक्सवेल ने 28 रन बनाये। दिनेश कार्तिक ने अंत में 8 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 20 रन बनाये और बंगलोर का टोटल 182 रन जा पंहुचा। 


लक्ष्य का पीछा :183 रन का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम के ओपनर आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए 6 ओवर में 80 रन स्कोर कर दिए। सुनील नारींन ने 22 गेंदों में 5 छक्के लगाते हुए 47 रन स्कोर कर दिए और उनका साथ देते हुए फील साल्ट ने भी 20 गेंदों में 30 रन बना दिए। तीसरे नंबर पे बल्लेबाज़ी करने आये वेंकटेश अय्यर ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की और मात्र 30 गेंदों में 4 गगनचुंबी छक्के लगाते हुए 50 रन जड़ दिए। अंत में आये कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी अच्छे शॉर्ट्स लगाए और 24 गेंदों में 39 रन बना दिए और मैच में बड़ी आसानी से सत्रहवें ओवर में ही जीत हासिल कर ली। सुनील नारींन अपने उत्कृष्ट बल्लेबाज़ी के चलते प्लेयर ऑफ़ थे मैच चुने गए। 


RCB VS KKR at Chinnaswamy : चिन्नस्वामी के मैदान में कोलकाता नाईट राइडर्स ने मारी बाज़ी

पॉइंट्स टेबल में फायदा : इस जीत के साथ ही पॉइंट्स टेबल में भी कोलकाता की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बाद दूसरे नंबर पे पहुंच गयी। कोलकाता नाईट राइडर्स का नेट रन रेट राजस्थान रॉयलस के नेट रन रेट से बेहतर होने की वजह से पॉइंट्स टेबल में वे दूसरे नंबर पे आ गए। 


मैच में गौतम गंभीर और विराट कोहली भी अच्छे तरीके से घुलते मिलते नज़र आये। 

Share This Cricket Story

Leave a Comment

ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य भारतीय टीम से दूर रहकर भी ईशान ने खेली बड़ी पारियां
ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी