IPL17 DC VS RR : कैसा होगा सवाई मानसिंघ स्टेडियम का पिच …

IPL17 DC VS RR : कैसा होगा सवाई मानसिंघ स्टेडियम का पिच ...

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स सबसे पहले चैंपियन बने। जब 2008 में आईपीएल का पहला सीजन खेला गया तो राजस्थान की टीम ने पुरे टूर्नामेंट में सबसे बढियाँ परफॉर्म करते हुए टाइटल अपने नाम किया था।  उस आईपीएल सीजन में राजस्थान के कोच, मेंटर और कप्तान ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाडी शेन वार्न थे। 


आईपीएल में पहला सीजन जीतने के बाद से राजस्थान 15 सीजन के बाद भी अपने दूसरा टाइटल जीतने का इंतज़ार कर रहा है। हाला की 17 वे सीजन में राजस्थान ने शुरुवात तो अच्छी की है और अपने पहले मैच में जीत भी हासिल कर ली है। राजस्थान की टीम का अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आज सवाई मानसिंघ स्टेडियम में खेला जाएगा। 


दिल्ली कैपिटल्स की बात की जाए तो 17 वे  सीजन में उन्होंने अभी तक 1 ही मैच खेला है और उसमे भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली ने अबतक एक भी बार आईपीएल का टाइटल नहीं जीता है। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत खुद एक बड़े इंजरी के बाद वापसी कर रहे है, और तो और वो टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने की कोशिश भी कर रहे है। और साथ ही उन्हें अपनी लीडरशिप क्वालिटी भी साबित करनी है। 


दूसरी तरफ संजू सेमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने कई दमदार परफॉरमेंस दिए है। सवाई मानसिंघ स्टेडियम में पहले बैटिंग करने वाले टीम का स्कोर एवरेज 160 का रहा है। हाला की टारगेट चेस करने वाली टीम ने 53 में से 34 मुक़ाबले जीते है और यहाँ पे 193 रन का टारगेट भी दिल्ली कैपिटल ने पहले राजस्थान के विरुद्ध चेस किया है।  ऐसेमे  दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच ये मैच देखने लायक होगा। इस पिच पर भी हाई स्कोरिंग मैच देखने की उम्मीद है। 

Share This Cricket Story

Leave a Comment

प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य भारतीय टीम से दूर रहकर भी ईशान ने खेली बड़ी पारियां एडिलेड पिंक बॉल डे/नाइट टेस्ट के लिए भारत की अपेक्षित प्लेइंग XI बिहार से आईपीएल तक: वैभव सूर्यवंशी की क्रिकेट कहानी
प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य