कोरी एंडरसन की पहचान : न्यूजीलैंड का धाकड़ खिलाड़ी अब खेलेगा अमेरिका की टीम से। हम बात कर रहे है, अपने तूफानी बल्लेबाज़ी से तेहेलका मचाने वाले ऑल राउंडर कोरी एंडरसन की।
अमेरिका में हुए शिफ्ट : कोरी एंडरसन न्यूजीलैंड के लिए तीनो फॉर्मेट में कई अंतराष्ट्रीय मैचेस खेल चुके है, 2018 में इन्होने आखरी बार न्यूजीलैंड के लिए खेला और फिर अमेरिका माइग्रेट हो गए। अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने पर उन्हें कनाडा के खिलाफ होने वाले टी ट्वेंटी सीरीज के लिए 15 सदस्य टीम का हिस्सा बना लिया।
मेजर लीग में अच्छा प्रदर्शन : मेजर लीग क्रिकेट में उन्होंने 28 इनिंग में 146 के स्ट्राइक रेट से 900 रन बनाये। और आने वाले टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप में भी हो सकता है उन्हें मौका मिले।
तेज़ शतक का रिकॉर्ड : कोरी एंडरसन ने क्रिकेट के दुनिया में तब सुर्खियां बटोरी जब उन्होंने 2014 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ ODI का सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड बनाया। क्वींसटाउन के मैदान में धुआँधार बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने मात्र 36 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था।
आईपीएल में भी खेले : कोरी एंडरसन देश विदेश के कई क्लब टी ट्वेंटी लीग का भी हिस्सा रहे है। आईपीएल में वो रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के लिए भी खेल चुके है। न सिर्फ बल्लेबाज़ी बल्कि गेंदबाज़ी में भी वो माहिर खिलाडी है, लेफ्ट आर्म के मध्यम पेस से उन्होंने 2015 के वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के लिए 14 विकेट्स लिए थे।