IPL News : वेस्ट इंडीज के स्टार खिलाडी.. शमर जोसफ की हुई आईपीएल में एंट्री |

IPL News : वेस्ट इंडीज के स्टार खिलाडी.. शमर जोसफ की हुई आईपीएल में एंट्री |


लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 3 करोड़ में खरीदा 


लखनऊ सुपर जायंट्स ने वेस्ट इंडीस के तेज़ गेंदबाज़ शमर जोसफ को 2024 आईपीएल के लिए अपनी टीम में शामिल कर लिया है।  शमर जोसफ 3 करोड़ में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलेंगे। उनको इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड के रिप्लेसमेंट के तौर पे टीम में लिया गया है। 


IPL News : वेस्ट इंडीज के स्टार खिलाडी.. शमर जोसफ की हुई आईपीएल में एंट्री |


मार्क वुड के रेप्लेस्मेंट के चलते टीम में हुए शामिल 


शमर जोसफ के पास ये मौका तब आया जब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने मार्क वुड का वर्क लोड मैनेज करने के लिए उनका आईपीएल खेलना रोक दिया। मार्क वुड को आने वाले टी 20 वर्ल्ड कप और इंग्लैंड का वेस्ट इंडीज और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है। 


गाबा टेस्ट में वेस्ट इंडीज के ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे शमर जोसफ 


शमर जोसफ ने अभी हाल ही में हुए वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में काफी सुर्खियां बटोरी। वेस्ट इंडीज के ऐतिहासिक गाबा के जीत में शमर जोसफ का अहम् योगदान था। उन्होंने गाबा में ऑस्ट्रेलिया के दूसरी पारी में 7 विकेट्स लेकर इतिहास रच दिया था। 


IPL News : वेस्ट इंडीज के स्टार खिलाडी.. शमर जोसफ की हुई आईपीएल में एंट्री |


पहला आईपीएल सीजन 


शमर जोसफ का आईपीएल में ये पहला सीजन होगा, लेकिन इससे पहले वो दूसरे टी 20 लीग्स  में खेल चुके है। वेस्ट इंडीज क्रिकेट के कोच डैरेन सैमी का ये कहना है की, शमर जोसफ ने भले ही वेस्ट इंडीज के लिए  टी 20 मैचेस नहीं खेले है, लेकिन टी 20 वर्ल्ड कप के लिए वो प्रबल दावेदार है। 

Share This Cricket Story

Leave a Comment

ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य भारतीय टीम से दूर रहकर भी ईशान ने खेली बड़ी पारियां
ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी