Indian Team declared For last 3 Matches : आखरी तीन टेस्ट के लिए भारतीय टीम घोषित …

Indian Team declared For last 3 Matches : आखरी तीन टेस्ट के लिए भारतीय टीम घोषित ...


भारत और इंग्लैंड के बीच बाकी तीन टेस्ट मैचों के लिए, BCCI की सिलेक्शन कमिटी ने भारतीय स्क्वाड की घोषणा कर दी है। फिलहाल ये सीरीज 1-1 से बराबरी पे चल रही है।  आखरी के तीन मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मायनो से बहुत महत्वपूर्ण है। इसीलिए भारतीय सिलेक्शन कमिटी ने बचे हुए तीन मैचों के लिए 17 मेंबर का स्क्वाड घोषित किया है।  


विराट कोहली नहीं खेलेंगे ये सीरीज 

सीरीज का तीसरा मैच 15 फेब्रुअरी से राजकोट में खेला जाएगा।  सिलेक्शन कमिटी ने ये बात क्लियर कर दी है की विराट कोहली इस सीरीज के बाकी बचे 3 मैचों में पर्सनल कारणों से नहीं खेलेंगे। कोहली के न खेलने से टीम में एक कंसिस्टेंट परफ़ॉर्मर की कमी तो पहले दो मैचों में भी नज़र आयी है। 


Indian Team declared For last 3 Matches : आखरी तीन टेस्ट के लिए भारतीय टीम घोषित ...


के एल राहुल और रविंद्र जडेजा कर सकते है वापसी

सिलेक्शन कमिटी ने के एल राहुल और रविंद्र जडेजा को स्क्वाड में शामिल ज़रूर किया है, लेकिन BCCI की मेडिकल टीम से क्लीयरेंस मिलने के बाद ही वो टीम का हिस्सा बन पाएंगे। दोनों ही पहले टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा थे लेकिन इंजरी के चलते दूसरे मैच में नहीं खेल सके। 


Indian Team declared For last 3 Matches : आखरी तीन टेस्ट के लिए भारतीय टीम घोषित ...


मुहम्मद सिराज हुए स्क्वाड में शामिल 

मुहम्मद सिराज दूसरे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं थे, लेकिन वो किसी इंजरी के चलते बाहर नहीं हुए थे बल्कि उनका वर्क लोड मैनेज करने के लिए मैनेजमेंट टीम ने उन्हें ब्रेक दिया था। जसप्रीत बुमराह और मुहम्मद सिराज की जोड़ी भारतीय तेज़ गेंदबाज़ी को बहुत मज़बूती देती है। 


नए चेहरे हुए शामिल 

रजत पटीदार को दूसरे टेस्ट मैच में मौका तो मिला लेकिन वो कुछ ख़ास स्कोर नहीं कर पाएं।  सिलेक्शन कमिटी ये बात बखूबी जानती है की एक बार मौका देने से खिलाडी के हुनर की पहचान नहीं की जा सकती है, इसीलिए रजत पाटीदार आनेवाले तीन मैचों में स्क्वाड का हिस्सा है, हो सकता है उन्हें प्लेइंग एलेवेन में और एक मौका दिया जाये। इनके आलावा सरफ़राज़ खान, ध्रुव जुरेल और तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप और वाशिंगटन सुन्दर भी स्क्वाड का हिस्सा है।  देखने वाली बात ये होगी की प्लेइंग एलेवेन में किसे जगह मिलेगी। 


बाकी तीन मैचों के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड 

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (वाईस कप्तान), यशस्वी जैस्वाल, शुभमन गिल, के एल राहुल, रजत पटीदार, सरफ़राज़ खान, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), के एस भरत (विकेट कीपर), आर आश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्सर पटेल, वाशिंगटन सूंदर, कुलदीप यादव,मो सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।  

Share This Cricket Story

Leave a Comment

ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य भारतीय टीम से दूर रहकर भी ईशान ने खेली बड़ी पारियां
ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी