IND VS ENG 3rd TEST : भारत को लगा बड़ा झटका…आधे मैच से टीम छोड़कर चले गए आश्विन

IND VS ENG 3rd TEST : भारत को लगा बड़ा झटका...आधे मैच से टीम छोड़कर चले गए आश्विन

भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में , भारत ने अपनी पहली पारी में 445 रन स्कोर किये।  भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ इससे ज़्यादा खुश नहीं होंगे। राजकोट के मैदान में वैसे पहले सिर्फ दो ही टेस्ट मैच खेले गए है, लेकिन यहाँ पहले इनिंग का एवरेज स्कोर 590 से ज़्यादा का है। 


Bazball ने दिखाया दम 


भारत के 445 रन के जवाब में बल्लेबाज़ी करने आये इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने क्या जमकर बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन दिखाया ख़ास कर बेन दुकेट ने इन्होने सौ के ऊपर के स्ट्राइक रेट से सेंचुरी और 150 भी बनाये, मात्र 49 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 250 के पार पहुंचा दिया। 

आश्विन का कमाल 


इंग्लैंड की पारी में जैक क्रौली का विकेट लेकर आश्विन ने अपना नाम इतिहास के पन्नो में दर्ज करा लिया। टेस्ट मैचेस में 500 विकेट्स लेने वाले गेंदबाज़ो की लिस्ट में शामिल हो गए है। आश्विन इस लिस्ट में नौवे स्थान पर है। सबसे कम मैचेस में 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ो की लिस्ट में आश्विन दूसरे स्थान पर आते है, उन्होंने 98 मैचेस में ये कारनामा कर दिखाया।  पहले स्थान पर श्रीलंका के लीजेंडरी  स्पिनर एम मुरलीधरन है जिन्होंने ने 87 टेस्ट मैचों में 500 टेस्ट विकेट्स का आकड़ा छू लिया। 



IND VS ENG 3rd TEST : भारत को लगा बड़ा झटका...आधे मैच से टीम छोड़कर चले गए आश्विन



नहीं खेलेंगे आश्विन 


BCCI की मीडिया एडवाइजरी ने ये बात कन्फर्म की है की, परिवार में मेडिकल इमरजेंसी आ जाने की वजह से आर आश्विन को बीच मैच में खेल छोड़कर परिवार के पास जाना पड रहा है। खिलाडियों और उनकी परिवार के स्वास्थय को महत्व देते हुए बोर्ड ने फैन्स से ये गुजारिश भी की है की हम अश्विन की नाज़ुक समय में सपोर्ट करे। मैच में भारत को आश्विन की कमी ज़रूर खलेगी।  सीरीज में बाकी के मैचों के लिए आश्विन की अवेलेबिलिटी पर अभी कुछ क्लियर नहीं कहा जा सकता है। 

Share This Cricket Story

Leave a Comment

ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य भारतीय टीम से दूर रहकर भी ईशान ने खेली बड़ी पारियां
ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी