भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज मोहाली में खेला जा रहा है। भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक खुशी का मौका ये था कि लगभग डेढ़ साल के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 का हिस्सा बने क्योंकि इस्से पहले वो वर्क लोड मैनेज करने के लिए टी20 नहीं खेल पा रहे थे।
लेकिन विराट कोहली अफगानिस्तान के विरुद्ध आज पहले मैच में नहीं खेलेंगे इसकी वजह ये है की उनकी बेटी वामिका का आज जन्म दिन है। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी 2017 में हुई और जनवरी 2021 में वामिका का जन्म हुआ।
विराट से जब एक इंटरैक्टिव सेशन में एक फैन ने वामिका का मतलब पूछा तो विराट ने बताया वामिका देवी दुर्गा का दूसरा नाम है।’विराट और अनुष्का ने अब तक वामिका का सोशल मीडिया पर चेहरा रिवील नहीं किया है। उनका ये कहना है कि वामिका को सोशल मीडिया पर वो एक्सपोज़ नहीं करना चाहते जब तक कि उसे अपनी पसंद पता चले।
हम उम्मीद करते हैं कि विराट अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच के लिए उपलब्ध होंगे। काफ़ी लम्बे समय से फैन्स उनको टी20 खेलते हुए भी देखना चाहते हैं।