70 का औसत…9 शतक…फिर भी टीम में जगह नहीं..

25 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचो की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मायनो में दोनों ही टीमो के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण सीरीज होगी।भारत को घरेलू फायदा तो होगा लेकिन इंग्लैंड को कभी हल्के में नहीं लिया जा सकता है भले ही उनका विश्व कप में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा लेकिन टेस्ट में वो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।


बीसीसीआई की चयन समिति ने जब पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम का एलान किया तो कुछ नए खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया जैसे आवेश खान और मुकेश कुमार। ये दोनों लगतार शॉर्ट फॉर्मेट में अच्छा करते आये हैं तो ये मौका भी डिजर्व करते हैं।

70 का औसत...9 शतक...फिर भी टीम में जगह नहीं..


इस सूची में एक नाम, युवा प्रतिभा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल का भी है। ध्रुव का चयन करते समय चयनकर्ताओं ने शायद एक और नाम को नज़र अंदाज़ कर दिया है। ये नाम है सरफराज खान का।


दोस्तो अगर दोनों के रिकॉर्ड्स की तुलना की जाए तो ध्रुव 22 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, 19 पारियों में 47 के औसत से 790 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक हैं। इन्होनें विकेट कीपिंग करते हुए 34 कैच और 2 स्टंपिंग किये हैं।


70 का औसत...9 शतक...फिर भी टीम में जगह नहीं..



दूसरे 26 साल के सरफराज खान हैं जिन्होंने 63 पारियों में लगभग 70 के औसत से 3600 से ज्यादा रन बनाए हैं। हाल ही में इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ 96 रन भी बनाए। लेकिन फिर भी भारतीय टीम में जगह बनाने में ना कामयाब रहे।


चयन समिति की तरफ से बार बार सरफराज खान को नजर अंदाज करने पर क्रिकेट विशेषज्ञों ने चयन समिति से अपनी ना खुशी भी जाहिर की।

Share This Cricket Story

Leave a Comment

प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य भारतीय टीम से दूर रहकर भी ईशान ने खेली बड़ी पारियां एडिलेड पिंक बॉल डे/नाइट टेस्ट के लिए भारत की अपेक्षित प्लेइंग XI बिहार से आईपीएल तक: वैभव सूर्यवंशी की क्रिकेट कहानी
प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य