12 साल की उम्र में रणजी डेब्यू करनेवाले वैभव सूर्यवंशी

इन दिनों भारत का सबसे बड़ा घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी खेला जा रहा है जिसमें 38 टीमें हिस्सा ले रही हैं। रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी ये कुछ ऐसे महतवपूर्ण टूर्नामेंट हैं जिनके प्रदर्शन के आधार पर भारत की राष्ट्रीय टीम में खिलाड़ियों का चयन होता है।

शुक्रवार को जब रणजी ट्रॉफी की शुरुआत हुई तो कई नए खिलाड़ी और कई नामी खिलाड़ियों ने अच्छे प्रदर्शन किए, लेकिन बिहार के एक खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। वैभव मात्र 12 वर्ष के हैं और अभी से ही उन्हें काफी ख्याति मिली है।

12 साल की उम्र में रणजी डेब्यू करनेवाले वैभव सूर्यवंशी

इनके बारे में बात की जाए तो 12 साल की उम्र में भारत का सबसे बड़ा घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी खेलना बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस उम्र में फर्स्ट क्लास डेब्यू कर के इन्होने पहले ही सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह जैसे महान खिलाड़ियों को पीछे कर दिया है।

वैभव की क्रिकेट यात्रा शुरू हुई 9 साल की उम्र से जहां उनके पिताजी उन्हें सीमेंट की पिच पे कोचिंग देते थे। शुरूआती दिनों से ही वैभव पुल शॉर्ट खेलना काफी पसंद करते हैं।

12 साल की उम्र में रणजी डेब्यू करनेवाले वैभव सूर्यवंशी

वैसे तो वैभव अंडर19 इंडिया बी टीम के लिए चतुष्कोणीय सीरीज खेल चुके हैं जिनके 6 पारियों में वैभव ने 2 अर्धशतक और कुल 177 रन स्कोर किया इसके पहले उन्होंने पिछले साल हुए वीनू मांकड़ ट्रॉफी के 5 पारियों में 393 रन स्कोर किये जिस्मे अनहोने 78 की औसत से एक शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए। इसी प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन बिहार टीम में हुआ और अब रंजी खेलने के लिए तैयार है।

Share This Cricket Story

Leave a Comment

प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य भारतीय टीम से दूर रहकर भी ईशान ने खेली बड़ी पारियां एडिलेड पिंक बॉल डे/नाइट टेस्ट के लिए भारत की अपेक्षित प्लेइंग XI बिहार से आईपीएल तक: वैभव सूर्यवंशी की क्रिकेट कहानी
प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य