12 साल की उम्र में रणजी डेब्यू करनेवाले वैभव सूर्यवंशी

इन दिनों भारत का सबसे बड़ा घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी खेला जा रहा है जिसमें 38 टीमें हिस्सा ले रही हैं। रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी ये कुछ ऐसे महतवपूर्ण टूर्नामेंट हैं जिनके प्रदर्शन के आधार पर भारत की राष्ट्रीय टीम में खिलाड़ियों का चयन होता है।

शुक्रवार को जब रणजी ट्रॉफी की शुरुआत हुई तो कई नए खिलाड़ी और कई नामी खिलाड़ियों ने अच्छे प्रदर्शन किए, लेकिन बिहार के एक खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। वैभव मात्र 12 वर्ष के हैं और अभी से ही उन्हें काफी ख्याति मिली है।

12 साल की उम्र में रणजी डेब्यू करनेवाले वैभव सूर्यवंशी

इनके बारे में बात की जाए तो 12 साल की उम्र में भारत का सबसे बड़ा घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी खेलना बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस उम्र में फर्स्ट क्लास डेब्यू कर के इन्होने पहले ही सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह जैसे महान खिलाड़ियों को पीछे कर दिया है।

वैभव की क्रिकेट यात्रा शुरू हुई 9 साल की उम्र से जहां उनके पिताजी उन्हें सीमेंट की पिच पे कोचिंग देते थे। शुरूआती दिनों से ही वैभव पुल शॉर्ट खेलना काफी पसंद करते हैं।

12 साल की उम्र में रणजी डेब्यू करनेवाले वैभव सूर्यवंशी

वैसे तो वैभव अंडर19 इंडिया बी टीम के लिए चतुष्कोणीय सीरीज खेल चुके हैं जिनके 6 पारियों में वैभव ने 2 अर्धशतक और कुल 177 रन स्कोर किया इसके पहले उन्होंने पिछले साल हुए वीनू मांकड़ ट्रॉफी के 5 पारियों में 393 रन स्कोर किये जिस्मे अनहोने 78 की औसत से एक शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए। इसी प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन बिहार टीम में हुआ और अब रंजी खेलने के लिए तैयार है।

Share This Cricket Story

Leave a Comment

चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय जीत के 6 टॉप परफॉर्मर्स | शुभमन गिल बनाम रचिन रविंद्र में कौन है बेहतर | ICC CT : पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय जीत के 5 स्टार परफॉर्मर्स | ICC CT : ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के मैच में चैंपियंस ट्रॉफी के कई रिकॉर्ड धराशायी हुए | बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय जीत के 3 सुपरस्टार | CT 2025 : बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की अपेक्षित प्लेइंग 11 | इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत के भारतीय स्टार्स | भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय जीत के 6 टॉप परफॉर्मर्स | शुभमन गिल बनाम रचिन रविंद्र में कौन है बेहतर | ICC CT : पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय जीत के 5 स्टार परफॉर्मर्स | ICC CT : ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के मैच में चैंपियंस ट्रॉफी के कई रिकॉर्ड धराशायी हुए | बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय जीत के 3 सुपरस्टार | CT 2025 : बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की अपेक्षित प्लेइंग 11 | इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत के भारतीय स्टार्स | भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती |