जैसे T20 वर्ल्ड कप का समय करीब आ रहा है बीसीसीआई के सेलेक्शन कमेटी की मुश्किलें भी बढ़ रही है ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि T20 वर्ल्ड कप के लिए स्क्वाड पिक करना काफी चैलेंजिंग होने वाला है कुछ दिनों पहले यह बातें हो रही थी कि क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली T20 वर्ल्ड कप खेलेंगे जिसका जवाब भी सभी क्रिकेट फैंस को मिल गया है कि दोनों ही T20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए तैयार है और कैप्टनशिप के रोल में रोहित शर्मा ही सिलेक्शन कमिटी की पहली पसंद है।
रोहित शर्मा और विराट कोहली के अवेलेबल होते ही जिन प्लेयर्स को T20 के लिए तैयार किया जा रहा था अब उनका T20 वर्ल्ड कप में खेलने का चांस कम हो गया है क्योंकि अगर हम बैटिंग पोजीशंस की बात करें तो ओपनिंग के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल एक आइडियल जोड़ी नजर आ रहे हैं लेकिन उनके विकल्प में यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड भी है जिन्होंने हाल ही में काफी अच्छा परफॉर्मेंस दिया है कुछ समय पहले राहुल त्रिपाठी को भी ओपनर की जगह पर ट्राई किया गया था यानी कि भारत के पास ओपनिंग जोड़ी के लिए एक्स्ट्रा ऑप्शन है।
बात करें नंबर तीन पोजीशन की तो अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मैच में तिलक वर्मा वन डाउन आए थे लेकिन इस पोजीशन पर विराट कोहली बरसो से खेलते आए हैं और उनके अवेलेबल होते ही यह ऑप्शन लगभग खत्म हो जाता है क्योंकि यह तो सभी जानते हैं कि विराट कोहली का रिप्लेसमेंट नामुमकिन है।
मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव हार्दिक पंड्या इंजरी से आईपीएल में कम बैक करेंगे रिंकू सिंह ने भी अपने मैच फिनिश करने की काबिलियत से सभी को इंप्रेस किया है और शिवम दुबे ईशान किशन और जितेश शर्मा के नाम भी मिडिल ऑर्डर के लिए दावेदारी रखते हैं अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मैच में शिवम दुबे ने अपने परफॉर्मेंस के चलते प्लेयर ऑफ द मैच भी जीता है।
श्रेयस अय्यर और केएल राहुल भी T20 टीम में जगह पाने की काबिलियत रखते हैं सिलेक्शन कमिटी संजू सैमसन को भी नहीं भूल सकती जिन्होंने हाल ही में सेंचुरी भी स्कोर की है और हम यह भी उम्मीद रखते है की ऋषभ पंत भी आईपीएल के माध्यम से कम बैक करने की कोशिश कर रहे हैं।
ऑलराउंडर की लिस्ट भी तो काम नहीं है हार्दिक पांड्या शिवम दुबे दीपक चाहर रविंद्र जडेजा अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर पर सलेक्शन कमेटी को माथा पच्ची करनी होगी बॉलिंग के डिपार्टमेंट में भी भारत ने एक्स्ट्रा ऑप्शंस रखे हैं जसप्रीत बुमराह मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का प्लेइंग इलेवन में होना कंफर्म है क्योंकि यह तीनों भारत के प्राइम बॉलर्स है और तीनों ही फॉर्म में चल रहे हैं लेकिन फिर मुकेश कुमार अर्शदीप सिंह और आवेश खान भी एक चांस डिजर्व करने की उम्मीद रखते हैं।
व्रिस्ट स्पिनर की बात की जाए तो कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई दोनों ने ही अपने परफॉर्मेंस से सिलेक्शन कमिटी को इंप्रेस किया है लेकिन यहां युजवेंद्र चहल भी आउटसाइड चांस रखते हैं।
सिलेक्शन कमिटी जब T20 वर्ल्ड कप के टीम का ऐलान करेगी तब तक शायद आईपीएल का आधा सीजन हो चुका होगा तो हम यह समझ सकते हैं कि आईपीएल के परफॉर्मेंस को देखते हुए T20 वर्ल्ड कप के लिए स्क्वाड सिलेक्ट होगा और इसी से प्लेयर के रीसेंट फॉर्म के बारे में भी पता चलेगा तो ऐसे हर पोजीशन और हर स्किल सेट के हिसाब से भारत के पास एक्स्ट्रा ऑप्शन है उम्मीद करते हैं कि भारत अपने बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरे जो भारत को T20 वर्ल्ड कप जीत सके।
आप के अनुसार भारत का बेस्ट प्लेइंग एलेवेन क्या होगा ज़रूर कमेंट करके बताइये।