आर आश्विन बनेंगे सबसे तेज़ 500 टेस्ट विकेट्स लेने वाले …..

दोस्तों इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नज़रिये से यह सीरीज दोनों ही टीम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। पिछले दो बार से टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल्स में मिले हार को भारतीय टीम जीत में बदलना चाहेगी।


इस सीरीज में सारे भारतीय क्रिकेट फैंस की नज़रें सीरीज जीतने के साथ, आर आश्विन के रिकॉर्ड पर भी होगी , हम आपको बता दे की आश्विन अपने टेस्ट मैचेस में 500 विकेट्स पुरे करने के बेहद करीब है। आश्विन ने अबतक अपने 96  मैचेस में 493 विकेट्स लिए है। अपने 500 विकेट्स पुरे करने के लिए उनको सिर्फ 7 विकेट्स की ज़रूरत है जो की इस सीरीज में वो हासिल कर सकते हैं। 


आर आश्विन बनेंगे सबसे तेज़ 500 टेस्ट विकेट्स लेने वाले .....


आश्विन भारत के एक महान स्पिनर रहे हैं।  खासकर घरेलु मैचेस में उन्होंने हमेशा ही अपने परफॉर्मन्स से लोगों का दिल जीता हैं। अगर आश्विन इस सीरीज में अपने 500 विकेट्स पुरे कर लेते है तो ऐसा करने वाले वो दुनिया के दूसरे सबसे तेज़ गेंदबाज़ बन जाएंगे। 


इसके पहले श्रीलंका के लेजेंडरी स्पिनर मुरलीधरन ने 87 मैचेस में 500 विकेट्स हासिल कर यह रिकॉर्ड बनाया था। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत के सुप्रसिद्ध अनिल कुंबले है जिन्होंने 105  मैचेस में यह उपलब्धि हासिल की।  


पिछले ही महीने ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लायन ने 500 विकेट्स लेकर अपना नाम इस लिस्ट में शामिल कर लिया।  उन्होंने यह कारनामा 123 मैचेस में कर दिखाया। 8 गेंदबाज़ो ने अबतक टेस्ट मैचेस में 500 या अधिक विकेट्स लेने का कीर्तिमान हासिल किया है। ऐसा करनेवाले आश्विन नौवे और दुनिया के दूसरे सबसे तेज़  500 टेस्ट विकेट्स लेने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे। 

Share This Cricket Story

Leave a Comment

प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य भारतीय टीम से दूर रहकर भी ईशान ने खेली बड़ी पारियां एडिलेड पिंक बॉल डे/नाइट टेस्ट के लिए भारत की अपेक्षित प्लेइंग XI बिहार से आईपीएल तक: वैभव सूर्यवंशी की क्रिकेट कहानी
प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस अश्विन: क्रिकेट के जीनियस और उनके करियर की झलक श्रेयस अय्यर का शानदार 2024: ट्रॉफियां, जीत और जोरदार वापसी SMAT 2024 : अजिंक्य रहाणे की 5 अर्धशतक पारियां | अंडर 19 टीम के पांच सुपरस्टार, जो बनेंगे भारतीय क्रिकेट का भविष्य